Jhalrapatan Assembly Constituency-झालरापाटन विधानसभा जातीय आकडे

Jhalrapatan Assembly Constituency-झालरापाटन विधानसभा जातीय आकडे

हाडौती के झालावाड़ जिले में झालरापाटन विधानसभा जनरल सीट है य एक राजपूत सीट मानी जाती है। यहाँ जातीय वोटबैंक में राजपूत सबसे ज्यादा है । ऐसे देखा जाए तो राजस्थान में 200 सीट में से 50 सीट से ज्यादा राजपूतो का वर्चस्व है ।।और सरकार बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
पूरे राजस्थान में राजपूतो की जनसख्या 14% से अधिक है । झालरापाटन विधानसभा में जीत हार राजपूत तय करते है ।।

झालरापाटन विधानसभा सीट इतनी खास क्यों है ?

यहाँ से 2 बार cm रही वसुंधरा राजे चुनाव लड़ती है ।यहाँ से वसुंधरा राजे हमेशा बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है।2018 में वसुंधरा राजे के सामने जसवंत सिंह जसोल पुत्र मानवेन्द्र सिंह जसोल ने चुनाव लड़ा हालाकि मानवेंद्र सिह हार गए पर सम्मान जनक वोट लेने में कामयाब रहे ।जो पहली बार देखा गया। राजपूतो में जसवंत सिह जी के टिकीट कटने से नाराजगी थी जिसका फायदा मानवेन्द्र सिह को मिला । यहाँ पर डांगी समाज से एक उम्मीदवार ओर खड़ा हुआ था ।

वही 2013 में मीनाक्षी चन्द्रावत ने राजें के सामने चुनाव लड़ा था ।उसमें चन्द्रावत के 53488 वोट आये ।और राजें ने बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज की। । इसका कारण य भी था राजपूतो में मीनाक्षी चंद्रावत का विरोध होना ।।

आइए जानते है झालरापाटन विधानसभा में जातीय समीकरण?

यहाँ राजपूत 65 हजार से ज्यादा है। जो राजपूत बाहुल्य सीट है। यहाँ राजपूत अछे वोट से जीत दर्ज कर सकता है। य वोट बैंक रावणा राजपूत ओर सोंधीया राजपूत मिलाकर है । झालरापाटन विधानसभा मुस्लिम उमीदवार जितना भी मुसखिल है क्युकी हिन्दू जातीय वोट बेंक एक तरफ हो जायगा .


राजपूतो के बाद मुस्लिम यहाँ 40 हजार है।
20 हजार डांगी है । ब्रामण यहाँ 25 हजार है ।
गुजर 22 हजार है। पाटीदार यहाँ 24 हजार है।

इसके अलावा यहाँ अनुसूचित जाति यहाँ 25 हजार है ।ओर अनुसूचित जन जाती यहाँ 20 हजार है।

इसके अलावा जेन बनिया भी अछि सख्या मे है .

वसुंधरा राजे से राजपूतो की की खुली नाराजगी 2018 में रही थी जिसका कारण था राजमहल भूमि प्रकरण , पदमिनी विवाद, आनंदपाल मुठभेड़ , ओर गजेंद्र सिह शेखावत का विरोध था।2018 मे वसुंधरा जी का कार्यकाल राजपूतों के लिए बिल्कुल सही नहीं रहा है । उसका परिणाम 2018 मे भुगतना पड़ा न मेडम ने वापस राजपूतों खुश करने की कोसिस की है ।

2023 मे फिर वापस चुनाव की जाजम बिछ चुकी है देखते है कॉंग्रेस इस बार किसे उम्मीदवार बनाती है । अभी तक तो वसुंधरा राजे को कोई हरा नहीं पाया है । क्या इस बार वसुंधरा राजे की मुख्यमंत्री बनाया जायगा । काफी कुछ समय के गर्त मे है .क्या बीजेपी अपनी सरकार बना पाएगी .

चुनाव परिणाम

Year उम्मीदवार पार्टी जीते
2018वसुंधरा राजे 116484
मानवेन्द्र सिंह 81504
BJPवसुंधरा राजे
2013वसुंधरा राजे 114384
मीनाक्षी चन्द्रावत 53488
BJPवसुंधरा राजे
2008वसुंधरा राजे 81593
मोहन लाल 49012
BJPवसुंधरा राजे
2003वसुंधरा राजे 72760
रमा पायलेट 45385
BJPवसुंधरा राजे
1998मोहल लाल 37212
अनाग कुमार 33898
INCमोहल लाल
1993अनाग कुमार 37113
सुजान सिंह 33916
BJPअनाग कुमार
1990अनाग कुमार 44546
ज्वाला प्रसाद 13386
BJPअनाग कुमार
1985ज्वाला प्रसाद 26775
अनाग कुमार 22003
INCज्वाला प्रसाद
1980अनाग कुमार 19836
कृपा राम 17125
BJPअनाग कुमार
1977निर्मल सिंह 30192
Jhujhar Singh 8597
JNPनिर्मल सिंह

ओर दूसरे आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:-

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *