बिलाड़ा विधानसभा सीट जातीय आकड़ो के अनुसार जाट व मेघवाल बाहुल्य है ।।
हालाकि राजपूत भी तीसरे पर है ।
यहाँ जाट 45 हजार , मेघवाल 42 हजार ,
राजपूत 25-30 हजार मतदाता है जो इस सीट पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ओर रावणा राजपूतो को मिलाकर य आकड़ा 40 हजार से अधिक हो जाता है।सीरवी 15-18 हजार ,माली 17 हजार ,बावरी 12-14 हजार मतदाता है ।।
वही सरगरा ओर ब्रामण 10 हजार है ।
वही मोची देवासी वाल्मीकि खटीक जाती भी महत्वपूर्ण भूमिका में है ।
बिलाड़ा विधानसभा के अभी तक जीते हुए उम्मीदवार
इस बिलाड़ा विधानसभा में 1951 से अभी 2018 तक 15 चुनाव में कांग्रेस 9 बार जीत दर्ज की है वही भाजपा 3 बार जीत दर्ज की है ।
वही बिलाड़ा विधानसभा में निर्दलीय भी 2 बार जीत दर्ज करवा चुका है ।
1951 में संतोष सिंह और गुलाराम चुनाव लड़े उसमें संतोष सिंह ने 6635 वोट से जीत दर्ज की ।
1957 में भैरोसिंह ने चुनाव लड़ा जिसमे 1212 वोट से भेरू सिंह जीत कांग्रेस से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे ।।वही चन्द्र सिंह हारे ।
1962 में चन्द्र सिंह ने भेरू सिंह को 4700 वोट से हराया ।।
1967 में कांग्रेस से कालूराम आर्य ओर एच दास चुनाव लड़े जिसमे कांग्रेस के कालूराम ने 1986 वोट से जीत दर्ज की ।।
वही 1972 में कांग्रेस के कालूराम ने वचनाराम को 19224 वोट से हराया ।।
1977 में बिलाड़ा विधानसभा में रामनारायण ने 21625 वोट से जीत दर्ज की ।।
1980 में रामनारायण ने वचनाराम को 15851 वोटों से हराया ।।
1985 में कांग्रेस नेता राजेंद्र चौधरी ने महेंद्र प्रताप को 2447 वोटो से हराया ।
1990 में मिश्री लाल ने कांग्रेस के रामनारायण को 10839 वोटो से हराया ।।
1993 में राजेन्द्र चौधरी ने bjp के छगनलाल को 19691 वोटो से हराया ।।
1998 में राजेंद्र चौधरी ने रामनारायण को 14 हजार वोट से हराया ।वही तीसरे नम्बर पर माधव सिंह रहे ।
2003 में रामनारायण bjp नेता ने राजेन्द्र चौधरी को 17 हजार वोटो से हराया ।।
2008 में bjp के अर्जुन लाल गर्ग ने शंकर लाल को 14863 वोट से हराया ।।
2013 में अर्जुन लाल गर्ग ने कांग्रेस नेता हीरा राम को 35941 वोटो से हराया ।
2018 में बिलाड़ा विधानसभा मे कांग्रेस नेता हीरा राम ने अर्जुन लाल गर्ग को 9618 वोट से हराया ।वही RLP से विजेंद्र झाला तीसरे स्थान पर रहे ।
ओर दूसरे आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:-
Leave a Comment