Ravindra Singh Bhati रविन्द्र सिंह भाटी का परिचय
आज रविन्द्र सिंह भाटी को कोंन नही जानता एक छात्र नेता रेगिस्तान की तपती भूमि से बड़ा लीडर बनकर उभरा है ।भाटी का जन्म क्षत्रिय जाती मे 3 दिसम्बर 1990 में हुआ ।इनके पिताजी का नाम शैतान सिह भाटी है ।माता का नाम अशोक कंवर ओर पत्नी का नाम धनिष्ठा कंवर है। भाटी बाड़मेर जिले के दुधोड़ा हरसाणी गांव के रहने वाले है ।इन्हे अपनी मायड भाषा से बहुत प्यार है .इसी मायड भाषा की वजह से लोगों ने इन्हे बहुत पसंद किया.
Ravindra Singh Bhati jnvu
भाटी 2016 में राजनिति में सक्रिय हुए ।अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी से इनकी काफी अछि दोस्ती थी। इनोने पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से चुनाव लड़ा ।। जो छात्रसंघ चुनाव के इतिहास में 55 साल बाद निर्दलीय जीतकर आये ।रविन्द्र सिंह भाटी ने 2019 में 1294 वोट से जीत दर्ज की ।।भाटी ने चुनाव जीतते ही कही मुद्दों और आक्रामक रुख अपनाया और एक फायरब्रांड राजपूत नेता बनकर उभरे ।
कोरोना आ जाने से लगातार 3 साल तक अध्यक्ष पद पर रहे ।
रविन्द्र सिंह भाटी ने 13 सितंबर 2021 को राजस्थान की हर यूनिवर्सिटी कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार तानाशाही ओर फीस में राहत की मुख्य मांगे लेकर जयपुर विधानसभा की घोषणा की ।
इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में हजारों छात्र इकठे हुए और मौजूदा कांग्रेस सरकार ने भाटी की 10 मुख्य मांगे मान ली गई जिससे भाटी की पॉपुलेरिटी ओर ज्यादा बढ़ गई ।
भाटी ने शिव विधानसभा से चुनाव की ताल ठोक दी है ।। बॉर्डर पर य विधानसभा पूर्ण तरीके से ग्रामीण मानी जाती है और मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है ।शिक्षा में भारी कमी है ।
इन समस्या को निजात दिलाने के लिए शिव विधानसभा से पिछले 3 सालों स्व सक्रिय है ।भाटी अपने आक्रमक रवैया से पहचाने जाते है और यूथ के फायरब्रांड नेता है ।
शिव विधानसभा में मौजूद कांग्रेस के कद्दावर नेता आमीन खान है ।
शिव विधानसभा मे राजपूत ओर मुस्लिम ओर मेघवाल मुख्य जातीया मानी जाती है । अगर राजपूत वोटबेंक भाटी लेने मे कामयाब रहते है ओर सभी जातियों का साथ मिला तो निश्चित जीत दर्ज कर लेंगे ।
ने शिव विधानसभा से ताल ठोक दी है।2023 के चुनावों का आगाज हो चुका है । और शिव विधानसभा में जोर शोर से प्रचार स्टार्ट हो चुका है ।
शिव विधानसभा में रविन्द्र सिंह भाटी का मुद्दा पानी और मूलभूत सुविधाएं है । शिव विधानसभा में भाटी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है । इस बार रविन्द्र सिंह भाटी की यात्रा वहाँ से गुजर रही है जहाँ सड़के मोबाइल नेटवर्क भी नही है । भाटी अपने क्षेत्र में जन संवाद यात्रा निकाल रहे है ।भाटी गांव गांव ढाणी ढाणी जन संवाद कर रहे है जो शायद ही किसी नेता ने किया हो इस विधानसभा में ।
शिव विधानसभा की जनता ओर ग्रामीणों की आवाज
इस जन संवाद यात्रा और ग्रामीणों का कहना आज तक कोई नेता हमारे बीच नही पहुँचा ।य पहली बार है कोई नेता जठील परिस्थितियों में भी गांव गांव ढाणी ढाणी ग्रामीणों के बीच पहुँच रहा है । जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
रविन्द्र सिंह भाटी की शिव विधानसभा के एंट्री के बाद सभी राजनैतिक दल भी चिंता में है ।कांग्रेस के दिग्गज नेता अमीन खान उम्र की वजह से राजनिति से स्वेछिक सेवानिर्वती ले रहे है ।।
कही जानकर बताते है कि शिव में आयोजित “रन फ़ॉर रेगिस्तान” राजनीतिक नही होता तो भाटी इस चुनाव में पूरी ताकत नही झोकते । अब देखना य है की शिव विधानसभा से भाटी को बीजेपी उमीदवार बनाती या नहीं
ओर दूसरे आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे:-
Leave a Comment