विद्याधर नगर विधानसभा -Vidhyadhar Nagar Assembly

विद्याधर नगर विधानसभा -Vidhyadhar Nagar Assembly

य विधानसभा 2008 में गठित की गई है ।।विद्याधर नगर विधानसभापूरी तरह शहरी सीट है ।।

जातीय आकड़ो के अनुसार य सीट राजपूत बाहुल्य सीट है। इसके बाद वैश्य ब्रामण कुमावत भी महत्वपूर्ण भूमिका में है ।

सबसे ज्यादा वोट राजपूत जाती के है
राजपूत जाती के वोट यहाँ 1 लाख से ज्यादा हो सकते है।
वैश्य 55 हजार , ब्रामण 50 हजार ओर माली ओर कुमावत जाती के वोट 25 हजार है ।।
मुस्लिम 25 हजार ,
रावणा राजपूत 20 हजार ,
दलित 25 हजार
जाट 15-17 हजार

खाती 12 से 13000 हजार की सख्या है

7000-8000 हजार से ज्यादा अहीर जाती (यादव) है
ओर भी सिंधी सुनार जोगी मतदाता भी निर्णायक भूमिका में है ।

इस विधानसभा में 2008 से अभी तक bjp ने जीत दर्ज की है ।इस विद्याधर नगर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार राजपूत ही होते है।
2008 में नरपत सिंह जी राजवी ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह शेखावत पर 9040 वोट से जीत दर्ज की है।

दूसरा चुनाव 2013 में नरपत सिंह जी राजवी ने 37913 वोट से जीत दर्ज की है।

तीसरा चुनाव 2018 में नरपतसिंह राजवी ने 31000 वोट से जीत दर्ज की है ।।इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल थे ।और तीसरा उम्मीदवार विक्रम सिंह शेखावत निर्दलीय थे जो 50 हजार वोट लाने में कामयाब रहे ।।

अब देखना य होगा विद्याधर नगर विधानसभा 2023 में दोनो पार्टिया किसको उम्मीदवार बनाती है।
यहाँ पर नरपत सिंह राजवी , विक्रम सिंह शेखावत , सुरेन्द्र सिंह नरुका ,सीताराम अग्रवाल, मंजू शर्मा और महेंद्र सिह खेड़ी है ।

क्या इस बार नरपतसिंह सिंह जी चौका लगाने में कामयाब रहेंगे ?

Post navigation

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *