छबड़ा विधानसभा जहाँ से bjp के प्रसिद्ध नेता भेरू सिंह जी शेखावत ने चुनाव लड़ा ओर जीत दर्ज की।
छबड़ा विधानसभा में स्वर्ण वोट बैंक की वजह से यहाँ समय समय पर राजपूत ओर वैश्य (बनिया) को टिकीट मिलता रहा है।यहाँ पर bjp से प्रताप सिंह सिंधवी ने 6 बार जीत दर्ज की है ।प्रताप सिंह सिंधवी अपने कार्यकाल में एक बार हारे है 2008 में करण सिह राठोड से ।छबड़ा विधानसभा में ज्यदातर य सीट bjp के पास ही रही है। फिर भी यहाँ विकास जीरो ही रहा है। बारा जिले की इस विधानसभा में दुष्यंत सिंह सांसद है ।
इस छबड़ा विधानसभा में ऐसे देखा जाए हर जाति से चुनाव लड़ चुके है पर विजय श्री किसी को नही मिल पाई है.वही इससे पहले मांन सिंह धनोरिया (गुज्जर) ने 2 बार चुनाव लड़ा ओर दोनो बार हारे।एक बार यहाँ से किरोड़ीलाल मीणा की पार्टी से भी चुनाव लड़ा ओ भी हार गए ।।
छबड़ा विधानसभा आकडे
इस विधानसभा में वोटिंग के समीकरण कुछ इस तरह से है ।यहाँ मुस्लिम 30 हजार के आसपास है।
मीणा यहाँ 30 हजार के आसपास है।
लोधा यहाँ 20 हजार के आसपास है ।
क्षत्रिय (राजपूत) यहाँ 12-15 के आसपास है ।
15 हजार यहाँ धाकड़ समाज के वोट है ।
गुज्जर यहाँ 10-12 हजार के आसपास है।
बनिये ब्रामण यहाँ 10 हजार के आसपास है।
एससी के यहा 45 हजार वोट है .
भील ओर बंजारा भी यहाँ अछि खासी जनसँख्या मानी जाती है।
छबड़ा विधानसभा का इतिहास
इस छबड़ा विधानसभा में हमेशा bjp हावी रही है ।।bjp की गढ़ मानी जानी वाली य विधानसभा 1972 के बाद 2008 में कांग्रेस से करण सिह राठोड ने जीत दर्ज की ।इससे पहले गुज्जर नेता मांन सिंह धनोरिया भी यहाँ से दो बार चुनाव लड़ चुके है ओर दोनो बार हार गए। ।
2013 में कांग्रेस ने पैराशूट उम्मीदवार प्रेम चंद नागर को टीकीट देदी जिससे कांग्रेस तीसरे स्थान पर पहुँच गयी ।।अब देखना य होगा 2023 में दोनो पार्टियां किसको चेहरा बनाती है ।।
2018 में कांग्रेस के बागी वीरभद्र सिंह सारथल ने पूरा गणित खराब कर दिया ।। निर्दलीय ताल ठोकने से 14 हजार सम्मानजनक वोट लेने में कामयाब रहे पर हार गए साथ मे कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह राठोड को भी हार मुह देखना पड़ा।
इस चुनाव के बाद वीरभद्र सिंह ने वसुधरा राजें के साथ bjp जॉइन कर ली और इस बार भी bjp से ताल ठोक दी है। अब देखना य होगा bjp टीकीट किसको देती है ।। वही प्रताप सिह सिंधवी भी bjp के पुराने और मंजे हुए नेता है।छबड़ा को जिला बनाने की मांग भी काफी समय से चल रही है पर कोंग्रेस ने इस बार भी जिला नहीं बनाया .वही कोंग्रेस से करण सिंह राठोड मजबूत नजर आ रहे है पिछली बार भी बहुत कम वोटों से हारे थे ।
करण सिंह राठोड अभी धरातल पर बहुत मजबूत पकड़ बनाए हुए है । करण सिह राठोड को सभी जातिया वोट करती आई है .
Leave a Comment