अजेमर उतर विधानसभा
अजेमर उतर विधानसभा में 2008 के परसीमन में इस सीट को नई विधानसभा अजमेर उत्तर बनाया गया ।यह विधानसभा नगर निगम अजमेर के 36 वार्ड व 3 पंचायतो से मिल कर बनी हुई है ।इस सीट खास बात य है कि 2023 में 30 हजार के लगभग वोट अजमेर दक्षिण के डबल वोटर मतदाता को हटा दिया है जिससे इस सीट के समीकरण बदलने के पूरे चांस है । यहा से बीजेपी के कद्दावर नेता वासुदेव देवनानी चुनाव लड़ते है .जो लगातार 3 बार से जीत रहे है .
Rtdc चेयरमैन धर्मेंद्र राठोड
अजमेर उत्तर विधानसभा से दावेदारी को लेकर खींचतान मची हुई है ।एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास Rtdc चेयरमैन धर्मेंद्र राठोड खुद दावेदारी दिखा रहे है और पिछले कुछ सालो से सक्रिय भी नजर आ रहे है ।वही दूसरी ओर महेन्द्र सिंह रलावता सचिन पायलेट खेमे से माने जाते है । 23 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर लात घुसे चले। इस बीच वहाँ के दावेदार के लिए मिलने पहुँची दावेदारी का पत्र लेने पहुचे प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी नेता वहाँ से चुपचाप अन्य जगह रवाना हो गए ।
अजमेर उतर विधानसभा के आकडे : इस अजमेर उतर विधानसभा की बात करे तो इस सीट पर मुस्लिम, राजपूत, सिंधी , ब्रामण बाहुल्य सीट है ।
मुस्लिम 30 हजार ,
राजपूत 30-32 हजार ,
सिंधी 25 हजार ,
ब्रामण 20 हजार
मतदाता है ।जो इस सीट पर प्रमुख भूमिका निभाते है ।
वही गुजर 10-12 ,रावत 12 हजार, जाट 5-7 हजार, ओर रावणा राजपूत 3-4 हजार होंगे ।
वाल्मीकि मेघवाल 21 हजार से ज्यादा है। st 10 हजार मतदाता है। जो इस सीट पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ।
इस अजमेर उत्तर विधानसभा में कुल 15 चुनाव हुए है ।
कांग्रेस 6 बार
भाजपा 6 बार
जनसंघ 1 बार
निर्दलीय 1 बार
जनता पार्टी 1 बार
2018 में इस सीट पर वासुदेव देवनानी 8630 वोट से जीत दर्ज की । वही महेंद्र सिंह रलावता भी अछे वोट लेने में कामयाब रहे ।।
इस सीट पर कांग्रेस से प्रमुख दावेदार धर्मेंद्र राठोड ओर महेंद्र सिंह रलावता है । इस सीट पर rtdc चेयरमेन धर्मेंद्र राठोड का प्रमुख दबदबा माना जाता है और सभी जातियों में अछि पकड़ है ।।और अशोक गहलोत विश्ववास पात्र माने जाते है ।
वही वासुदेव देवनानी भी लगातार 4 बार से विधायक रहे है।
वही महेंद्र सिंह रलावता की भी अछि पकड़ है ।
2018 | वासुदेव देवनानी 67,881 महेंद्र सिंह रालावता 59,251 | BJP |
2013 | वासुदेव देवनानी 68,461 डा. श्रीगोपाल बेहती 47,982 | BJP |
2008 | वासुदेव देवनानी 41,907 डा. श्रीगोपाल बेहती 41,219 | BJP |
Leave a Comment